इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, भूराजनीतिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक आदि विषयों पर समसामयिकी चर्चा और विश्लेषण करना साथ ही आवश्यक पठनीय सामग्री उपलब्ध कराना है।
सोमवार, 22 मार्च 2021
चुनाव में रिश्ते chunav me rishtey
कोई दक्षिण पंथी, कोई बाम पंथी।
पता नहीं कौन कौन पंथी,
हम किस पथ के पंथी? भाई चारे का, हनन हो रहा। सिर्फ राजनीति का, मनन हो रहा।। लोकतंत्र का ए, मोल नहीं। रिश्ते क्यों, अनमोल नहीं? मतदान आपका सिर्फ, अधिकार ही नहीं। कर्तव्य है! कहीं न कहीं।। आओ, भाईचारा बढ़ाएं। चुनावों में भी, रिश्ते निभाएं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें