UPSC सिविल सर्विस एक्जाम में हर साल लगभग दस लाख लोग आवेदन करते हैं जिसमें से लगभग पांच से छः लाख उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में बैठते हैं। इस चरण में लगभग दस हज़ार उम्मीदवार सफल होकर mains की परीक्षा देते हैं; यहां से सफल लगभग दो से तीन हज़ार अभ्यर्थियों को इन्टरव्यू के लिए बुलाया जाता है; अंततः इसके बाद कमीशन द्वारा फाइनल लिस्ट जारी की जाती है जिसमें लगभग हर वर्ष 700 से 1100 लोगों को चयनित किया जाता है।
तो दोस्तो इस वर्ष 2021 में वर्ष 2020 का फाइनल रिजल्ट कमीशन द्वारा घोषित कर दिया गया है जिसमें अखिल भारत में पहला स्थान प्राप्त किए हैं - बिहार के लाल शुभम कुमार।
टॉप 10 के कुल सफल अभ्यर्थी इस प्रकार से हैं -
शुभम कुमार रैंक 1, जागृति अवश्ठी रैंक, अंकिता जैन रैंक 3, यश जलुका रैंक 4, ममता यादव रैंक 5, मीरा के रैंक 6, प्रवीण कुमार रैंक 7, जिवानी कार्तिक नगजीभाई रैंक 8, अपाला मिश्रा रैंक 9, सत्यम गांधी रैंक10 etc.
संबंधित वीडियो देखें _
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें